हरियाणा सरकार की ह्यूमन राइट कमीशन के चेयरमैन एस के मित्तल ने फरीदाबाद की जेल का निरीक्षण किया गया
फरीदाबाद 13 मार्च नितिन बंसल, सुरभी बंसल की रिपोर्ट।

हरियाणा सरकार द्वारा फरीदाबाद की नीमका जेल का निरीक्षण करवाया गया वह कैदियों की खाने पीने की जांच भी सुविधाओं का जायजा लिया गया। हरियाणा ह्यूमन राइट कमिशन के चेयरमैन एवं रिटायर्ड चीफ जस्टिस एसके मित्तल, कमीशन के सदस्य दीप भाटिया, रजिस्ट्रार कुलदीप जैन ,स्पेशल सचिव गुलशन खुराना ने शुक्रवार को फरीदाबाद जिला कारागार का निरीक्षण कर बंदियों व कैदियों को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया।
इस दौरान उनके साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मंगलेश चौबे,जिला जेल अधीक्षक संजीव कुमार, मुख्य रूप से मौजूद रहे । ह्यूमन राइट कमीशन के चेयरमैन एवं रिटायर्ड जस्टिस श्री एस के मित्तल ने जिला जेल फरीदाबाद का निरीक्षण करते हुए बंदियों व कैदियों को जेल में दी जा रही स्वास्थ्य व चिकित्सा सुविधाओं, पेयजल व्यवस्था, खाने की व्यवस्था व लीगल एड सहित अन्य व्यवस्थाओं के बारे जेल अधीक्षक से जानकारी हासिल करने के साथ-साथ निरीक्षण के दौरान महिला वार्ड में टेलरिंग, ब्यूटी पार्लर ,तथा उद्योगशाला में प्रिंटिंग प्रेस, कारपेंटर ,इलेक्ट्रिकल वर्कशॉप, टेलरिंग यूनिट, बेकरी यूनिट का निरिक्षण भी किया तथा बेकरी में निर्मित उत्पादों का स्वाद चखा। उन्होंने जेल अस्पताल ,वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, किचन वार्ड, ई लाइब्रेरी मनोरंजन का भी निरिक्षण किया।

चेयरमैन एसके मित्तल ने जेल में बंद बंदियों द्वारा देश भक्ति के गाने पर डांस की प्रस्तुति देखकर सराहना की। उन्होने जिला जेल मे कैदियों को दी जा रही सुविधाओं पर संतोष जाहिर करते हुए कहा कि फरीदाबाद जिला जेल में सभी बंदियों का ध्यान रखा जा रहा है ,उन्होंने जेल अधीक्षक से कहा कि जिन बदियों से मिलने कोई नहीं आता है और उन्हें कैंटीन से सामान लेना होता है तो वह जो बंदी जेल में कार्य करते हैं तो उन्हें जो पैसा मिलता है उस पैसे को उनके अकाउंट से कैंटीन के अकाउंट में जमा करवा कर उन्हें सामान डलवाना सुनिश्चित करें । उन्होंने निरिक्षण के दौरान बताया कि ह्यूमन राइट कमीशन द्वारा जेलों का निरिक्षण किए जाने का उद्देश्य यही है कि यहां पर बंदियों में कैदियों को जो सुविधाएं दी जा रही हैं उनकी जानकारी दी जा सके,और जो भी कमियां है उन्हें सुधार की आवश्यकता है तो उस बारे हरियाणा सरकार को लिखा जा सके ताकि कैदियों को बेहतर सुविधाएं मिल सके उन्होंने बताया कि हरियाणा हुमन राइट कमिशन द्वारा जिला जेल कुरुक्षेत्र, गुरुग्राम, रेवाड़ी, यमुनानगर व केंद्रीय जेल अंबाला का दौरा किया जा चुका है आगे भी इस तरह के दोरे चलते रहेंगे जिससे कि जेल में बंद कैदियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो। इस अवसर पर श्री संदीप कुमार, रमेश कुमार ,सचिन कुमार उप अधीक्षक ,तिगांव एसीपी भगत राम ,डॉ अंशु आनंद, आरसी गोला,अनीता सहरावत के साथ-साथ जिला जेल स्टाफ भी मौजूद रहे। साथ ही साथ कमीशन के सदस्य दीप भाटिया ने कहा कि समय-समय पर कमीशन जेल में ऐसी कार्रवाई जांच करता रहेगा।
0 Comments