Subscribe Us

header ads

जनगणना 2021 की रूपरेखा को लेकर सम्बंधित विभागों के अधिकारियों ने सेक्टर 12 में की बैठक

फरीदाबाद 13 मार्च, फूल सिंह चौहान, रेखा चौहान की रिपोर्ट।
हरियाणा सरकार व केंद्र सरकार के निर्देशानुसार फरीदाबाद मे जनगणना से सम्बंधित कार्यो की रूपरेखा तैयार करने को लेकर जिला के सम्बंधित विभागों के अधिकारियों की एक बैठक शुक्रवार को लघु सचिवालय सेक्टर 12 मे आयोजित हुई। बैठक में  जनगणना 2021के बारे जिला स्तर पर सम्बंधित विभागों की कार्यवाही के बारे में जानकारी हासिल की ताकि इस बारे आगामी योजना बनाकर उसे  मूर्त रूप दिया जा सके।
बैठक में  जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम , शिक्षा,पंचायत, आर टी ए, डीईओ, जिला सूचना एवं जनसम्पर्क सहित अन्य विभागों के अधिकारी सम्मलित हुए ।बैठक में  शिक्षा विभाग द्वारा स्कुलो के माध्यम से रैली, मैराथन करवाने, जर्नल असेम्बली ( प्रार्थना सभाओ) में इस बारे मे जानकारी देकर जागरूक करे , सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा जन जागरूकता को ध्यान में रखते हुए फ़ोटो बूथ, मस्कट, रागनी , पोस्टर सहित न्यूज पेपरो व न्यूज चैनलो व सोशल 
मीडिया के माध्यम से इस बारे अधिक से अधिक प्रचार- प्रसार करवाने सुनिश्चित करवाने बारे चर्चा हुई। जिला सूचना अधिकारी ( डीआईओ) सेक्टर / कॉलोनीयो की आरडब्ल्यूए के व्हाट्सएप्प ग्रुप के माध्यम से सूचित  करने, परिवहन ( आरटीए) को ऑटो रिक्शा के माध्यम से विज्ञापन करवाए जाने , पंचायत विभाग के माध्यम से पंच, सरपंच , नम्बरदारओ के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रो में रह रहे लोगो को जनगणना बारे जागरूक करने  बारे अधिकारों को समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक मे कहा गया की  सम्बंधित विभाग अपने जुड़े दायित्वों बारे जानकारी हासिल कर कार्ययोजना बनाकर उन्हे पूरा करे ओर इस बारे किसी भी समस्या के निदान हेतु  उच्च अधिकारियों को अवगत करवाए। जिससे समस्याओ के समाधान के साथ जिले की जनगणना के कार्य को बेहतर और प्रभावी रूप से किया  जा सके।

Post a Comment

0 Comments