बल्लभगढ़ व एनआईटी फायर स्टेशन होगा शिफ्ट
संवाददाता
बल्लभगढ़, राजीव गुप्ता। आग की लपटों से लड़ कर दूसरों की जान बचाने वाले फायर स्टेशन के कर्मचारियों को जल्द ही नए भवन की सौगात मिलेगी। आगामी कुछ महीनों में बल्लभगढ़ फायर स्टेशन को आईएमटी में बन रहे नए भवन में स्थानांतरित करने की योजना है। इसके अलावा एनआईटी फायर स्टेशन को भी नीलम-बाटा रोड से हटाकर बल्लभगढ़ शिफ्ट करने की योजना तैयार की जा रही है। बाटा-नीलम रोड स्थित एनआईटी फायर स्टेशन करीब 60 साल पुराने भवन में चल रहा है, जोकि पूरी तरह से जर्जर हो गया है। इस स्टेशन में तैनात फायर कर्मचारियों का जीवन हमेशा दांव पर लगा रहता है। यहां के जर्जर भवन की कई बार शिकायत नगर निगम व विभाग के आला अधिकारियों से की गई थी, आखिरकार यहां के कर्मचारियों की फरियाद सुन ली गई। विभाग ने इस स्टेशन को शिफ्ट करने का निर्णय लिया है। वरिष्ठ सीएफओ आरडी भारद्वाज ने बताया कि आईएमटी व सेक्टर-24 में नए फायर स्टेशन बनाए जा रहे हैं। इन भवनों को अगले कुछ महीनों में पूरी तरह से तैयार कर लिया जाएगा। इसके बाद शिफ्टिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। नए भवन तैयार होने के बाद करीब 1980 से एनआईटी में संचालित हो रहे फायर स्टेशन को बल्लभगढ़ शिफ्ट कर दिया जाएगा। वहीं बल्लभगढ़ स्टेशन को आईएमटी में शिफ्ट किया जाएगा। इसके अलावा एक नया स्टेशन भी सेक्टर-24 में शुरू किया जाएगा।
0 Comments