सडक़ हादसों में महिला समेत दो लोगों की मौत
वरिष्ठ संवाददाता
फरीदाबाद, फूल सिंह चौहान। दो अलग-अलग सडक़ हादसों में एक वृद्ध महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवाकर दोषी वाहन चालकों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कर उनकी तलाश शुरु कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सीकरी निवासी रामकिशन पुत्र शिवचरण ने रविवार को पुलिस में शिकायत दी कि उसकी 70 वर्षीय माता भगवती सुबह मंदिर जा रही थी, जब वह कैली गांव मस्जिद के समीप सडक़ पार कर रही थी, तभी अज्ञात वाहन चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए उन्हें टक्कर दे मारी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जांच अधिकारी एसआई लालचंद ने बताया कि दोषी वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है। एक अन्य मामले में सेक्टर-59 निवासी 35 वर्षीय संजय को बल्लभगढ़ के समीप एक अज्ञात वाहन चालक ने टक्कर दे मारी, जिससे उसकी मौत हो गई। जांच अधिकारी एसआई मुरलीधर ने बताया कि मृतक के भाई केशव की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
0 Comments