ललित बंसल जी ज ज पा के संस्थापक डॉक्टर अजय सिंह चौटाला को गुलदस्ता भेंट करते हुए
विशेष संपादकीय
नितिन बंसल
बल्लभगढ़ : बल्लमगढ़ के समाजसेवी व ई ने लो के बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष ललित बंसल शनिवार को जननायक जनता पार्टी(जजपा) के संस्थापक डॉ. अजय सिंह चौटाला के नेतृत्व में पार्टी में शामिल हो गए। वह पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य धर्मवीर सिंह तेवतिया, पार्टी के युवा जिला अध्यक्ष अमर सिंह दलाल, प्रवक्ता डॉ. अनिल खुटैला, नागेश तेवतिया के साथ दिल्ली गए। ललित बंसल 2014 के विधानसभा चुनाव में इनेलो के टिकट पर बल्लभगढ़ से चुनाव लड़ चुके हैं। वे 14072 मत प्राप्त करके तीसरे स्थान पर रहे थे। पार्टी ने इस बार उन्हें विधानसभा चुनाव में टिकट देने की पेशकश की थी, लेकिन उन्होंने पार्टी की स्थिति कमजोर होने की वजह से चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया। श्री बंसल जी बल्लमगढ़ शहर के अच्छे उम्मीदवार हैं जिनको बल्लभगढ़ विधानसभा की 36 बिरादरी का समर्थन प्राप्त है कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं है तो श्री बंसल जी को ना जानता हूं उन्होंने कहा कि धार्मिक कार्य करवाए हैं और गरीब जनता की मदद भी की है। जनता के हर दुख और परेशानी में वह काम आते हैं
0 Comments