बल्लभगढ़ में परीक्षा के नाम पर शारीरिक शोषण करने वाले प्रोफेसरों को बहाल करने पर कांग्रेसियों व युवा कांग्रेसी पराग शर्मा ने गवर्नमेंट गर्ल्स स्कूल के बाहर प्रदर्शन करते हुए
विशेष संपादकीय।
नितिन बंसल।
फरीदाबाद व बल्लभगढ़ में हरियाणा विधानसभा चुनाव हुए अभी कुछ ही समय बीता है कि विपक्षी पार्टियों ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। आज बल्लभगढ़ में कांग्रेस नेत्री एवं प्रदेश यूथ कांग्रेस की प्रवक्ता श्रीमति पराग शर्मा ने राजकीय कन्या महाविद्यालय, बल्लभगढ़ के बाहर, कई सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ, राजकीय महिला कॉलेज सेक्टर 16 ए फरीदाबाद में छात्राओं के साथ शारीरिक शोषण के आरोपी एसोसिएट प्रोफेसर सी.एस.वशिष्ठ को सरकार द्वारा राजकीय कन्या महाविद्यालय, बल्लभगढ़ में बहाली पर सीधा खट्टर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पराग ने राजकीय कन्या महाविद्यालय के मुख्य गेट पर आरोपी प्रोफेसर की बहाली के विरोध में प्रदर्शन आयोजित कर कहा कि खट्टर सरकार की ऐसी कौन सी मजबूरी थी जिस कारण जमानत पर चल रहे एक आरोपी प्रोफेसर को छात्राओं के महाविद्यालय में ही नियुक्त कर दिया। आज कॉलेज की एक एक छात्रा दहशत में रहकर अपनी पढ़ाई करने को मजबूर है। पराग ने कहा यह सरकार बेटियों को सुरक्षा नहीं बल्कि अपराधियों को संरक्षण दे रही है। बिना जनादेश की यह सरकार अपराधियों, माफियाओं के संरक्षण में चल रही है। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान पर कटाक्ष करते हुए पराग ने कहा कि यदि अपराधी चरित्र के प्रोफेसरों को सरकार बहाली करने लगे वो भी छात्राओं के कॉलेज में, तो कहां से बचेंगी बेटियां और कहां से पढ़ेंगी बेटियां। पराग ने यहां करीब 50 लोगों के साथ विरोध प्रदर्शन करते हुए प्रदेश महिला आयोग और हरियाणा के शिक्षा मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि इस मामले पर महिला आयोग और शिक्षा मंत्री की चुप्पी सब कुछ बयान कर रही है। पराग ने कहा जब तक सरकार इस अपराधी किस्म के अन्यथा अन्यथा की बहाली को रद्द नहीं करती है तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेंगे। महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों को अब और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सरकार पर यह विरोध प्रदर्शन कितना भारी पड़ेगा यह तो वक्त ही बताएगा किन्तु बैठे बिठाए विपक्षी दलों को यह मौका जरूर मिल गया है जिसे कांग्रेस पार्टी गवाना नहीं चाहेगी। इस विरोध प्रदर्शन में स्कूल के विभिन्न छात्र-छात्राओं के साथ साथ कई सामाजिक कार्यकर्ताओं परमजीत, संजीत, आशा, धर्मवती, शीला, गौरव, मनीष, देव, राहुल, मनोज आदि ने सरकार से शीघ्र अतिशीघ्र प्रोफेसर की बहाली को रद्द करने की मांग की। सभी हरियाणा की जनता व कांग्रेसी धरना प्रदर्शन करेंगे।
0 Comments