Subscribe Us

header ads

श्री विश्वकर्मा टांक ब्रह्मण के तत्वाधान में आज सात दिवसीय श्रीमद् देवी भागवत महापुराण का शुभारंभ

बल्लभगढ़, 19 जनवरी। फूलसिंह चौहान। श्री विश्वकर्मा टांक ब्रह्मण के तत्वाधान में आज सात दिवसीय श्रीमद् देवी भागवत महापुराण का शुभारंभ विशाल कलश यात्रा के साथ हुआ। इस भगवद कथा का आयोजन बल्लबगढ़ निवासी आशा अग्रवाल द्वारा किया गया। कलश यात्रा सिही गेट राजवाड़ा स्थित शिव मंदिर से शुरू हुई कलश यात्रा में एक जैसी पारंपरिक पोशाक साड़ी पहने में शामिल 108 महिलाओं तथा पताकाओं ने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया।





कथा व्यास परम संत पुष्पेंद्र जी महाराज के नेतृत्व में निकाली गई इस कलश यात्रा का जगह-जगह लोगों ने जोरदार स्वागत किया। कहीं लोगों ने यात्रा में शामिल भक्तों को फल वितरित किए तो कहीं जूस व चाय का प्रसाद बांट कर लोगों ने वृंदावन के संत श्री पुष्पेंद्र जी महाराज का स्वागत किया। शिव मंदिर राजवाड़ा से शुरू होकर यह कलश यात्रा भूदत कॉलोनी बल्लभगढ़ के मुख्य बाजारों से होती हुई वापस शिव मंदिर पहुंची जहां पर कलश पूजन तथा महा भगवती के आह्वान के बाद कथा व्यास स्वामी पुष्पेंद्र स्वामी जी महाराज ने श्री देवी भागवत महापुराण का वर्णन का सुभारम्मभ कर अपनी ओजस्वी वाणी से मंत्र मुग्ध कर दिया। आज पहले दिन ही से कथा सुनने के लिए श्रोताओं की संख्या देखने लायक थी। जिससे इस भगवद कथा के आयोजक बल्लबगढ़ निवासी आशा अग्रवाल व उनके परिवार के सदस्य गदगद दिखाई दिए।

Post a Comment

0 Comments