Subscribe Us

header ads

लोग अपने नौनिहालों को पोलियो की ड्राप पिला 'पोलियो मुक्त भारत' अभियान को और पुख्ता करें : मूलचंद शर्मा

फरीदाबाद,19 जनवरी। फूलसिंह चौहान, नितिन बंसल की रिपोर्ट।
हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने आज बल्लभगढ़ के बस अङ्ङा परिसर में बने बूथ से  राष्ट्रीय पोलियो उन्मूलन अभियान की शुरुआत एक बच्चे को पोलियो ड्राप पिला कर की ।
फोटो कैप्शन- कैबिनेट मंत्री श्री मूलचंद शर्मा बच्चे को पोलियो ड्राप पिलाते हुए।
इस अभियान के तहत जिले के 5 वर्ष तक की आयु के चार लाख से अधिक बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाने की विधिवत शुरुआत की। कैबिनेट मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि भारत ने पोलियो उन्मूलन पूर्ण रूप से सफलता हासिल की है पिछले 108 माह में भारत में कोई भी पोलियो केस नहीं मिला है। परंतु भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान व अफगानिस्तान में वर्ष 2019 में क्रमश: 101 व 24 पोलियो केस सामने आए हैं। इससे भारत में पोलियो वायरस आने के खतरे से इनकार नहीं किया जा सकता है। इसी के चलते भारत में पुनः पोलियो उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है। जिला में सघन पोलियो उन्मूलन अभियान के तहत आज रविवार को जिला में विभिन्न स्थानों पर बनाए गए बूथों पर तथा 21 व 22 जनवरी को घर-घर जाकर  5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की अतिरिक्त खुराक दी जाएगी। जिला में 5 वर्ष की आयु के चार लाख एक हजार 136 बच्चों और 6 लाख 34 हज़ार 976 घरों के लिए  ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में 1 हजार 535 बूथों  बनाए गए हैं। इन पर 5 हजार  390 कर्मचारी/ एनजीओ की टीमें लगाई जाएगी । इसी प्रकार 94 मोबाइल टीमें व 11 ट्रांजिट टीमें गठित की गई हैं। स्लम बस्तियों में 681, नोम्ड में  39 और ईट-भट्टों पर 146 तथा निर्माणाधीन बिल्डिंग पर 219 टीमों द्वारा पोलियो ड्राप पिलाई जाएगी । औमंत्री जी ने सभी अभिभावकों से भी अपील की है कि वे 5 वर्ष तक के बच्चों को नजदीकी बूथों पर ले जाकर पोलियो की अतिरिक्त की खुराक पिला इस अभियान को सफल बनाएं। इस अवसर पर  एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोक चंद , सिविल सर्जन डॉ सविता यादव, डा. रमेश, डाक्टर राजेश श्योकन्द, सहित अन्य विभागों के अधिकारी तथा कई नेता गण और गणमान्य नागरिक भी मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments