बल्लभगढ़ से फूल सिंह चौहान,नितिन बंसल के रिपोर्ट । बल्लभगढ़ में रहने वाले एक फाईनेंसर ने रहस्यमय परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ निगल लिया। गंभीर अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवाकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बल्लभगढ़ के ब्राह्मणवाड़ा निवासी 48 वर्षीय सतीश गोयल फाईनेंस का काम करते है। रविवार को उन्होंने जहरीला पदार्थ निगल लिया, गंभीर हालत में परिजन उन्हें उपचार के लिए सर्वाेदय अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों के मुताबिक सतीश गोयल पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे, जिनके चलते वह तनाव में रहते थे और इसी के चलते उन्होंने जहरीला पदार्थ निगल लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
0 Comments