बल्लभगढ़ थाना सिटी प्रभारी राजीव कुण्डू, अग्रसेन चौकी इंचार्ज विनोद गौतम व् अन्य 140 पुलिस कर्मियों को आरएसएस व श्रीहरिदेव सेवा ट्रस्ट द्वारा सम्मानित किया गया। ये लोग जो दुनिया में फैली कोरोना महामारी से निपटने के लिए अपनी जान की परवाह किये बगैर अपने कर्तव्य का निष्ठा पूर्वक पालन कर रहे हैं। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वमसेवक संघ के हरियाणा प्रान्त के अधिकारी गंगा शंकर मिश्र ने सम्बोधित करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन पूरी निष्ठा व् ईमानदारी से अपने कर्तव्य का पालन कर रहा है,श्री हरिदेव सेवा ट्रस्ट के संस्थापक डॉ अशवनी गौड़,ने सभी योद्धाओ का आभार व्यक्त किया व् जाने माने समाज सेवी जो इस कोरोना महामारी में एक महान योद्धा का कार्य कर रहे श्री के के गोयल जी जो लगभग 25 मार्च से पूरे फरीदाबाद में निराश्रितों को आरएसएस व् श्री हरिदेव सेवा ट्रस्ट के सहयोग से भोजन की व्यवस्था व् हल्दीराम के उत्पादन निशुल्क वितरित कर रहे हैं उन्होंने सभी योद्धाओ को भी पैकेट देकर सम्मानित किया ,श्री विवेक अरोड़ा ने सभी योद्धाओ को मास्क पहना कर सम्मानित किया । इस अवसर पर डॉ चंद्र शेखर भारद्वाज जी,श्री कुशल पल जी, श्री गौरी दत्त जी,श्री वाई पी सिंह जिला सम्पर्क अधिकारी,निशान्त गुप्ता, सुभाष शर्मा,अतुल सिंघल, रजनीश कपूर, वेद प्रकाशअरोरा,योगध्यान गेरा, राजीव वशिष्ठ आदि लोगो ने योद्धाओ का सम्मान किया।
0 Comments