Subscribe Us

header ads

परिवहन मंत्री ने कोरोना वॉरीयर्स को किया सम्मानित


परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा कोरोना वॉरीयर्स को सम्मानित करते हुए।
बल्लभगढ़, नितिन बंसल ,फूलसिंह चौहान । 



हरियाणा के परिवहन मंत्री पं. मूलचंद शर्मा ने कहा है कि कोरोना महामारी के दौरान पत्रकारों और सुबह सभी के घरों तक अखबारों पहुचाने वाले कर्मयोगियों भी पूरा योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से जंग जारी है और सावधानी और सतर्कता के माध्यम से हम इस बीमारी पर जीत हासिल कर सकते है। मूलचंद शर्मा रविवार को बल्लभगढ़ अंबेडकर चौक पहुंचकर सभी हॉकरों को सम्मानित करने के उपरांत संबोधित कर रहे थे। परिवहन मंत्री ने इसके बाद सुबह ब्राह्मण धर्मशाला में रुक रहे प्रवासी मजदूरों से भी बातचीत की और उन्हें यहां से उनके गंतव्य तक सही सलामत पहुंचाने का आश्वासन दिया। मंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान पत्रकार और कर्म योगियों ने भी अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि अपनी जान पर खेलकर सभी लोगों को देशभर के समाचारों से अवगत कराते हैं उन्होंने कहा कि मीडिया की भूमिका रही है। परिवहन मंत्री ने सभी मीडिया कर्मियों को बधाई दी। इस मौके पर कर्मयोगियों को गमछा और राशन किट भेंट कर उनका हौसला बढ़ाया।




Post a Comment

0 Comments