![]() |
यूथ कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता पराग शर्मा |
बल्लभगढ़, नितिन बंसल। राजकीय कन्या महाविद्यालय, बल्लभगढ़ में बहाल किये गए राजकीय महिला कॉलेज सेक्टर-16 ए फरीदाबाद में छात्राओं के साथ शारीरिक शोषण के आरोपी एसोसिएट प्रोफेसर सी.एस.वशिष्ठ का सरकार ने यूथ कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के चलते महेंद्रगढ़ ट्रांसफर कर दिया है। इस ट्रांसफर पर कांग्रेस नेत्री व यूथ कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता पराग शर्मा ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि शारीरिक शोषण के आरोपी एसोसिएट प्रोफेसर की राजकीय कन्या महाविद्यालय, बल्लभगढ़ में बहाली व इस ट्रांसफर ने बीजेपी सरकार की बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान की पोल खोल दी है। हमनें सरकार से इस बहाली को रद्द करने की मांग की थी, न कि आरोपी प्रोफेसर को किसी और जगह नियुक्त करने की मांग। पराग ने कहा कि यह ट्रांसफर यूथ कांग्रेस द्वारा 13 जनवरी को राजकीय कन्या महाविद्यालय, बल्लभगढ़ के मुख्य गेट पर किये गए विरोध प्रदर्शन और कल फिर से आयोजित किये जाने वाले धरने को देखकर, अपनी फज़़ीहत के डर से सरकार ने आनन फानन में किया है। पराग ने कहा इस ट्रांसफर से यह स्पष्ट है कि सरकार हरियाणा की बेटियों की सुरक्षा को लेकर बिल्कुल भी संवेदनशील नहीं है। ऐसे आरोपी प्रोफेसर जहां भी जाएंगे, छात्राएं दहशत में पढऩे को मजबूर होंगी। पराग ने कहा कि गठबंधन सरकार की मजबूरी अब जनता साफ देख रही है, यह गठबंधनसरकार बनाने का नहीं, अपराधियों, माफियाओं को संरक्षण देने का गठबंधन है। पराग ने कहा संघर्ष जारी रहेगा, आरोपी प्रोफेसर की बहाली को रद्द करने के लिए हमारा प्रतिनिधिमंडल जल्दी ही महिला आयोग की अध्यक्षा से मिलेगा। बल्लभगढ़ में आरोपी प्रोफेसर की बहाली ने जहाँ विपक्ष को बैठे बिठाए सरकार पर निशाना साधने का मौका दे दिया था। वहीं प्रोफेसर के ट्रांसफर ने विपक्ष को अपनी वाह वाही करने और सरकार पर हमला बोलने का मौका अवश्य दे दिया है।
0 Comments