 |
सेक्टर-55 में भरे सीवरेज के गंदे पानी को दिखाते स्थानीय निवासी |
फरीदाबाद, नितिन बंसल और फूलसिंह चौहानl सेक्टर-55 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की 2800 वाली लाइन में इन दिनों लोग सीवरेज के गंदे पानी के भराव के चलते खासे परेशान है, यहां हर रोज आए दिन लाइन जाम हो जाती है, जिसके चलते पानी लाइन से बाहर निकलकर घरों के सामने बदबू सहित पानी भरा हुआ है जिसमें बहुत सी बीमारियां फैलने का भय हो गया है। लोगों का कहना है कि ये गटर का पानी है इसमें से बहुत बदबू आती है पानी में कीड़े भी बहुत हैं। एमसीएफ में कई बार शिकायत करने पर भी कोई भी कर्मचारी इस पर ध्यान नहीं दे रहा है। ये लोग भी किसी बड़े हादसे के बाद ही शायद काम पर ध्यान देने के लिए इंतजार कर रहे हैं। यहां सभी कॉलोनी वासी बहुत दुखी है सुमन देवी, हिमानी, सुनीता, सीमा, हेमलता, उजाला देवी, राजू भाई, पंडित रामचंद्र, मनोज, सुनील कुमार व विक्रम का कहना है कि गंदे पानी की भराव के चलते लोगों को परेशानी होती है और शिकायतें करने के बावजूद अभी तक समस्या का हल नहीं निकला है, जिससे यहां बीमारियां फैलने का डर बना हुआ है।
0 Comments