बल्लबगढ़ की सुभाष कालोनी में बन रहे अवैध निर्माण का दृश्य। 

समाजसेवी सेवाराम वर्मा का कहना है कि शहर में ये अवैध निर्माण कार्य धड़ल्ले से चल रहे हैं

बल्लबगढ़ से नितिन बंसल की रिपोर्ट। बल्लबगढ़ शहर में इन दिनों अवैध निर्माण की मानो बाढ़ सी आई गई हो, सभी नियमों व कायदों को ताक पर रखकर अवैध निर्माणकरता बडे से बड़ी-बड़ी इमारतों को रात के अंधेर में बनवाकर प्रशासनिक नियमों की अवहेलना कर रहे है। इन इमारतों का ना तो कोई नक्शा पास है और ना ही इनके पास कोई अप्रूवल लेटर है। अवैध निर्माण करने वाले भूमाफिया मौजूदा सरकार के संरक्षण में इन कार्य को अंजाम दे रहे हैं। यह अवैध निर्माण सुभाष कॉलोनी, मुकेश कॉलोनी, सेक्टर 3 आदि जैसी जगहों पर हो रही हैं, जो न केवल नियमों पर ताक पर रख रहे है बल्कि शहर के सौंदर्यीकरण से भी खिलवाड़ कर रहे है। इस बाबत संवाददाता ने जब बल्लभगढ़ नगर निगम के तोडफ़ोड़ एसडीओ से बात करने पर उन्होंने कोई खुलासा नहीं करा और वे अपनी ऑफिस से भी लापता रहते हैं। जब यह अवैध निर्माण बनकर तैयार हो जाते हैं इसके उपरांत सरकार हरकत में आती है, तभी इन अवैध निर्माण को तोड़ा जाता है अन्यथा कोई कंलेंट नहीं आती तो यह निर्माण बने रहते हैं। इन भू माफियाओं के पास ना तो किसी तरह का कोई नक्शा पास है और ना ही कोई अलॉटमेंट है राजनीतिक संरक्षण के चलते धड़ल्ले से हो रहे हैं। उदाहरण के तौर पर अंबेडकर चौक पर स्थित मटिया महल की जमीन पर भी कुछ महीने पूर्व निर्माण हुआ था और जब वह निर्माण पूर्ण रूप से पूरा हो गया था।  कंप्लेंट होने के बाद फोन निर्माण सरकार द्वारा धराशाई किया गया था और अब तक उस पर केस चल रहा है।  शहर में ऐसे ही कितनी बिल्डिंग है जो अवैध रूप से बगैर किसी नक्शा पास की बन रही है। इन अवैध निर्माण में 6 फुट की बेसमेंट भी बन रही है। अप्रूवल प्राप्त नहीं है इसके कारण से सरकार को भारी राजस्व की हानि हो रही है। पूर्व विधायक आनंद कौशिक, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सेवाराम वर्मा, मनोज अग्रवाल, राजकुमार तेवतिया का कहना है कि भाजपा सरकार में अवैध निर्माण करने वाले माफिया सक्रिय हो गए है, जो सभी नियमों को ताक पर खकर अवैध निर्माण बढ़ावा दे रहे है। उहोंने कहा कि कांग्रेस सरकार में ऐसे लोगों के खिलाफ कडी कार्यवाही की जाती थी परंतु भाजपा राज में अंधा बांटे रेवड़ी अपने-अपने को दे, वाली कहावत चल रही है। शिकायतें करने के बावजूद इन पर कार्यवाही नहीं होती और अगर होती भी है तो  नाम की, जिससे भूमाफियाओं व अवैध निर्माण करने वाले लोगों के हौंसले पूरी तरह से बुलंद है।