बल्लभगढ़, फूलसिंह चौहान। गौ मानव सेवा ट्रस्ट, बल्लभगढ़ द्वारा मानव कल्याण हेतु गौशाला ऊंचागांव में मेडिचैक मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के सहयोग से आज से आरम्भ हुए निशुल्क चिकित्सा शिविर में हॉस्पिटल की ओर से संदीप भाटिया, डॉ नंदकिशोर व चिकित्सा सहायक लोकेश कुमार उपस्तिथ रहे। गौ मानव सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष रूपेश यादव ने चिकित्सों की टीम का स्वागत - अभिनंदन किया। शिविर पहले ही दिन सैंकड़ो लोगों ने विभिन्न रोगों की स्वास्थ्य जांच कराई।
गौशाला-आरोग्यशाला कार्यक्रम के चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रमुख वैध बालकिशन जी ने गौपैथी ओर आयुर्वेदिक पद्धति से चिकित्सा परामर्श दिया। गौ मानव सेवा ट्रस्ट की ओर से चिकित्सको की टीम सहित चिकित्सा जांच के लिए आये लोगो को जल-पान करवाया गया। यह स्वास्थ जांच शिविर 18 जनवरी तक जारी रहेगा। गौ मानव सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष रूपेश यादव ने बताया कि स्वास्थ जांच शिविर के दौरान मानव सेवा ट्रस्ट (चिकित्सा प्रकोष्ठ) के लेटर हैड पर विभिन्न जांचों के लिए श्री राधे पैथ लैब,चावला कॉलोनी विशेष छूट दे रहें है, राजू मेडिकल स्टोर, मोहना रोड और सुरेश मेडिकल स्टोर,चावला कॉलोनी औयर्वेदिक दवाइयों पर विशेष छूट देकर गौशाला के प्रचार में सहयोगी हैं।
0 Comments