विवाहिता की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत, पति पर मुकदमा दर्ज

जानकारी के अनुसार झाड़सेंतली बल्लभगढ़ निवासी मोहम्मद मुश्ताक पुत्र मोहम्मद कासिम ने शुक्रवार को पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि उसने अपनी 19 वर्षीय बेटी निकहाट प्रवीण की शादी कुछ समय पूर्व झाड़सेंतली के ही रहने वाले मोहम्मद अफजल से की थी। शादी के बाद से ही उसका पति उसे दहेज के लिए परेशान करता था और अक्सर उससे मारपीट करता था, जिसकी शिकायत कई बार उसकी बेटी ने उससे की थी और उसने कई बार अपने दामाद को भी समझा बुझाकर मामला शांत करवाया था। पीडि़त पिता ने बताया कि शुक्रवार को उसे सूचना मिली कि उसकी बेटी ने फांसी लगाकर जान दे दी है। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती बल्कि दहेज की मांग पूरी न होने के चलते उसके पति ने उसकी हत्या कर इसे आत्महत्या का रुप दे दिया। जांच अधिकारी एसआई नरवत ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ दहेज हत्या के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरु कर दिए है।
0 Comments