
बल्लभगढ़, नितिन बंसल,फूल सिंह चौहान । बनियावाड़ा के आदर्श पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल को बेस्ट प्रिंसिपल इन सैकेंडरी के अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार एक्सिलेंस इन एजुकेशन अवार्ड-2019 के समारोह में दिया गया। चंडीगढ़ के होटल ताज में रविवार को आयोजित समारोह में प्रदेश के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने समारोह में शिक्षाविदों और स्कूलों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। आदर्श पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य श्री पुष्प कुमार शर्मा ने बेस्ट प्रिंसिपल का अवार्ड डिप्टी सीएम से प्राप्त किया, उन्हें यह अवार्ड उनके शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान तथा 42 वर्षाे से विद्यालय के कुशल संचालन करने के लिए दिया गया। इस समारोह में विशिष्ट अतिथियों में जननायक जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष निशन सिंह और एचपीएससी के पूर्व अध्यक्ष केसी बांगड़ भी उपस्थित थे।
0 Comments