फरीदाबाद, नितिन बंसल, फूलसिंह चौहान।
बल्लमगढ़ व फरीदाबाद जिले में पढ़ते हुए कोरोना संक्रमण को लेकर व बढ़ते हुए कोरोना के मरीजों को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गई है इसके लिए पुलिस महानिदेशक ट्रैफिक एंड हाईवे द्वारा दिनांक 7 तारीख से 22 तारीख तक लेकर एक मुहिम चलाई जा रही है जिसमें सभी पुलिस कर्मचारियों को व प्रशासनिक अधिकारियों को यह आदेश है कि कोई भी व्यक्ति अगर शहर में बिना मास्क के दिखाई देता है तो ऐसे लोगों के अधिक से अधिक से चालान काटे जाएंगे साथ ही साथ पुलिस महानिदेशक ओम प्रकाश जी ने यह भी कहा कि इन जवानों की रिपोर्ट को 23 तारीख तक उनके कार्यालय में जमा करवाया जाए उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी शकती  में फरीदाबाद में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को कम कर सकती है और लोगों को भी इसके प्रति जागरूक कर सकती है इसमें हर व्यक्ति हर नागरिक  को पुलिस का सहयोग करना चाहिए।