फरीदाबाद, रेखा चौहान, सुरभि बंसल।
स्वच्छ हवा पाने के लिए व बीमारियों से बचने की एक ऐसा साधन है जो हमें शक्ति प्रदान करता है उन सभी बीमारियों से बचने के लिए हमें अपने घरों के आसपास ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने चाहिए व एक बात का ध्यान रखना चाहिए कि पेड़ लगाने से जायदा ज़रूरी है उनकी देखभाल करना चाहिए 5 जून 2020 विश्व पर्यावरण दिवस पर रोड सेफ़्टी ओमनी फ़ाउंडेशन (रजि.) ने लोकडाउन का पालन करते हुए सेक्टर -12 हुड्डा सेंट्रल प्लाज़ा पार्क फरीदाबाद में जामून व आम के पोधे लगाए पिछले वर्ष भी जामून के पोधे लगाए गए थे ओर पूरे साल उनकी देखभाल करी गई ओर वे सभी पोधे आज भी सही सलामत हैं पर्यावरण है हम सबकी जान इसलिए करो इसका सम्मान एक पेड़ 100 पुत्र समान यह पोधे बिजेंद्र सैनी की अध्यक्षता में लगाए गए बिजेंद्र सैनी ने कहा कि आप अपना ध्यान रखें अपनों का ध्यान रखें अपने आसपास का ध्यान रखें सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखें हाथ पैर धोते रहें और लोगों को जागरुक करते रहें क्योंकि हम सभी का जीवन बहुत अनमोल है इसलिए इस महामारी में घर से कम से कम निकले घर पर ही रहे सुरक्षित रहें आप सभी ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं पेड़ लगाने के साथ-साथ उसकी देखभाल भी करें क्योंकि गर्मी में पेड़ ही हमें भरपूर छाया देता है इसलिए ज्यादा ज्यादा पेड़ लगाएं और अपना जीवन बचाएं सभी को ज़िला उपायुक्त के आदेशों का पालन करना चाहिए ज़रूरी काम से ही पूरी तरह सुरक्षित होकर घर से निकले इस अभियान में हिमांशु सैनी , व छोटे बच्चों ने भी सहयोग करा है। हम सभी लोगों को इस अहम कदम में आना चाहिए।
0 Comments