कर्मयोद्धा सफाई कर्मचारियों को समानित करते महाराजा अग्रसेन परिवार के सदस्य।
बल्लभगढ़, नितिन बंसल।
पंकज चौधरी
पंकज चौधरी
बल्लभगढ़ में महाराजा अग्रसेन परिवार द्वारा कोरोना काल के कर्मयोद्धा के रूप में पुलिसकर्मियों का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। मेन बाजार स्थित अग्रसेन चौक पर आयोजित इस कार्यक्रम में व्यापारियों ने फूल बरसाकर और फूल मालाएं भेंटकर पुलिसकर्मियों की हौसला अफजाई की। इस मौके पर बल्लभगढ़ के पुलिस एसीपी जयवीर राठी मौजूद रहे। जहां राठी जी ने कहा कि अभिनंदन समारोह में समानित होना उनके लिए गौरव की बात है साथ ही उहोंने अपील भी की कि वे चाहेंगे कि लोग आगे भी सरकार द्वारा जारी किए गए निर्देशों का पालन करें। अग्रवाल समिति बल्लभगढ़ के प्रधान जितेंद्र सिंगला, ललित गोयल, पंकज सिंगला, डॉ विजेंद्र सिंगला ने भी कोरोना वारियर्स का स्वागत किया। महाराजा अग्रसेन परिवार से प्रधान राहुल गोयल , संस्था के महासचिव अतुल गुप्ता राजीव गोयल गोविंदा गोयल अतुल सिंगलाअर्पित गोयल सतीश सिंगला विवेक गुप्ता वे समाज के गामाय व्यक्ति मनीष मित्तल और महेश मित्तल, देवेंद्र गोयल, उमेश गोयल, राजेन्द्र पूर्व पार्षद। राजेन्द्र जैन, आनंद गोयल, जगमोहन मंगला, मन्नू यादव, विपिन गोयल, सुनील गोयल ट्रांसपोर्ट वाले प्रमोद मित्तल जी नरेश गोयल फतेहपुरी मौजूद रहे। इस दौरान महाराजा अग्रसेन परिवार की ओर से सफाई कर्मचारियों को भी समानित किया गया।
0 Comments