Subscribe Us

header ads

बल्लभगढ़ मुख्य डाकघर में कॉमन सर्विस सेंटर शुरू

बल्लभगढ़, पंकज चौधरी । 
शहर के मुख्यडाकघर में देश के 22वें कॉमन सर्विस सेंटर की शुरुआत की गई है। इससे बल्लभगढ़, फरीदाबाद समेत आसपास के क्षेत्रों के लोग पहचान पत्र, पासपोर्ट, पैन कार्ड, आधार कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना आदि के लिए आवेदन कर सकेंगे। इसके साथ ही एफएसएसएआई रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन पेंशन योजना, जीवन प्रमाण पत्र, आईआरसीटीसी टिकट बुकिंग, लेबर प्रमाणपत्र, लेबर रजिस्ट्रेशन,नैशनल पेंशन स्कीम, स्वावलंबन कंट्रीब्यूशन, नेवी रिक्रूटमेंट व योजना पंजीकरण आदि का लाभ उठा सकते हैं। डाकघर अधिकारियों का कहना है कि यह सुविधा डाक विभाग के फरीदाबाद मंडल में पहली बार शुरू की गई है। फरीदाबाद डाकघर के अधीक्षक राजेंद्र कुमार ने बताया कि उक्त योजनाओं के लाभ लेने के लिए पहले लोगों को डीसी ऑफिस व अन्य सीएससी सेंटर पर आवेदन करने के लिए जाना पड़ता था। अब ये सभी सुविधाएं बल्लभगढ़ स्थित मुय डाकघर में भी मिलेंगी।

Post a Comment

0 Comments