बल्लभगढ़, पंकज चौधरी। गर्मी बढ़ते ही अलग-अलग इलाकों में पीने के पानी की समस्या बढ़ गई है। इस कड़ी में यहां के लोगों का कहना है कि बूस्टर का पानी समान रूप से नहीं मिल पा रहा है। इसके अलावा जो ट्यूबवेल लगाए गए थे उनसे भी पानी कम आ रहा है। कुछ ट्यूबवेल सूखने के कगार पर हैं।लोगों ने निगम निगम के अधिकारियों से शिकायत कर हॉस्पिटल ब्लॉक के लोगों को भरपूर पानी उपलब्ध कराने की मांग की है। सेक्टर-8 आरडब्ल्यूए हॉस्पिटल ब्लॉक के महासचिव मुकेश वशिष्ठ ने बताया कि उनके इलाके में पानी की किल्लत से 500 घरों के लोग प्रभावित हैं। पहले बूस्टर का पानी सुबह शाम आता था, लेकिन अब तो एक टाइम ही पानी की सप्लाई आती है, वह भी काफी कम समय के लिए चलाई जाती है। इससे लोग घरों की टंकियां नहीं भर पाते हैं। लोग पानी की पूर्ति करने के लिए प्राइवेट टैंकरों का सहारा लेते हैं। स्थानीय लोगों ने नगर निगम को शिकायत कर ये भी बताया है कि उनके ब्लॉक में पानी के ट्यूबवेल लगे थे, लेकिन अब उनमें से भी कुछ काम नहीं कर रहे हैं। ये ट्यूबवेल भी सूखने की कगार पर हैं, जिससे लोग काफी परेशान हैं। इस बारे में पहले भी नगर निगम के अधिकारियों को लिखित शिकायत देकर बताया गया था, लेकिन अभी तक पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि एक बार फिर से निगम कमिश्नर को पेयजल की समस्या की शिकायत की गई है। इस मसले पर नगर निगम के एक्सईएन ओमबीर ने बताया कि सेक्टर-8 में पीने के पानी की समस्या का समाधान जल्द करवा दिया जाएगा।
0 Comments