Subscribe Us

header ads

सामाजिक संस्थाओं ने कोरोना के खिलाफ जंग में सरकार को दी लाखों की मदद


फरीदाबाद, नितिन बंसल, फूल सिंह चौहान। कोरोना वायरस बढ़ने के लिए समाजसेवी संस्था लगातार सरकार की मदद के लिए आ गया रहे है परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा  को आज भी सर्व अनुबंध अनुदेश संघ (आईटीआई ) औऱ अनंत सद्भावना ट्रस्ट सेक्टर 65 द्वारा 5 लाख 32 हजार रुपए का  चैक कोरोना रिलीफ फण्ड में सरकार की मदद के लिए सौंपा है। कर्मचारी यूनियन  ने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए सरकार अच्छा
सर्व अनुबंध अनुदेश संघ द्वारा ₹511000 का चेक मंत्री जी को देते हुए
अनंत सद्भावना ट्रस्ट द्वारा ₹21000 का चेक मंत्री जी को देते हुए
प्रयास कर रही है औऱ जल्द ही प्रदेश से कोरोना की महामारी दूर हो जाएगी। विश्व कोविड 19 जैसी भयानक महामारी से निपटने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने कोविड 19 से निपटने के लिए एकता का परिचय देते हुए लॉक डाउन को देश भर में लागू कराया ताकि इस बीमारी की चेन टूट सके। परिवहन मंत्री ने सरकार की मदद के लिए हाथ बढ़ाने वाले लोगों का धन्यवाद जताया है। उन्होंने कहा कि आज पूरा विश्व कोविड-19 की बीमारी से जूझ रहा है ।हरियाणा में भी इस बीमारी का असर है लेकिन आत्मविश्वास लोगों की एकता के कारण  कोरोना की चैन टूट रही है ,और हरियाणा में जल्द ही इस बीमारी पर काबू पा लिया जाएगा । कर्मचारी यूनियन के नेताओं ने कहा कि सरकार अच्छा कार्य कर रही है और जल्द ही यह बीमारी दूर होगी । उन्होंने कहा कि आज अनुबंध आधार पर लगे कर्मचारियों की यूनियन की तरफ से हरियाणा सरकार राहत कोष में ₹511000 राशि दी गई है। वही अनंत सद्भावना ट्रस्ट सेक्टर 65 द्वारा ₹21000 की राशि हरियाणा कोरोना फण्ड में दी गई है।इस मौके पर इस मौके पर यूनियन के वरिष्ठ उपप्रधान अमित ढिल्लों ,रोहतक जिला प्रधान जितेंद्र बड़क, कर्मवीर सिंह और बलवान सिंह भी मौजूद रहे । जबकि सद्भावना ट्रस्ट की तरफ से प्रधान उदयवीर सिंह और अनिल प्रताप सिंह परिवहन मंत्री के कार्यालय पर मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments