बल्लभगढ़, नितिन बंसल,
फूलसिंह चौहान।
बल्लभगढ़ मेन बाजार में रविवार को एसीपी जगबीर सिंह का स्थानीय व्यापारी वर्ग ने अग्रवाल सेवा समिति के तवााान में समान किया गया। इस दौरान उहें फूल माला पहनाकर उन पर फूल भी बरसए गए। इस मौके पर बभगढ़ चौकी इंचार्ज विनोद गौतम, सिटी एसएचओ राजीव कूंडू सहित अन्य पुलिस स्टाफ मौजूद रहा। इस मौके पर एसीपी जगबीर सिंह राठी ने कहा कि कोरोना से पार पाने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ है और सभी का दायिव बनता है कि इस लॉकडाउन की पालना करके कोरोना के खिलाफ चल रही जंग में अपना योगदान दें। उहोंने व्यापारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह ऐसे संकट के दौर में भी अपने व्यापार चलाकर लोगों की जरूरतों को पूरा कर रहे है। उहोंने कहा कि इस कोरोना की लड़ाई में हम सबको मिलकर ही साथ चलना हैं। उन्होंने व्यापारियों की असमंजता पर कहा कि फिलहाल सरकार ने यह गाइडलाइन जारी की है कि किरयाना की दुकानें,दूध की दुकान,एसेंचर सर्विसेज व पंखा, कूलर पियरिंग की दुकानें खुलेगी, जहां सोशल डिस्टेंसिंग के अलावा कम कर्मचारी रहेंगे। इसके अलावा और कोई भी दुकानें सब पूर्ण रूप से बंद रहेंगे जो दुकानें खुलेंगे उनका समय सीमा 11 से 5 होगी। इस मौके पर व्यापारियों ने एसीपी साहब को विश्वास दिलाया कि वह लॉकडाउन की पालना पूर्ण करेंगे।अग्रवाल समिति बल्लभगढ़ के प्रधान जितेंद्र सिंगला ललित गोयल पंकज सिंगला डॉ विजेंद्र सिंगला ने भी कोरोना वारियर्स का स्वागत किया।
अग्रसेन परिवार के स्वागत समारोह के दौरान सोशल डिस्टेंस के नियमो को तोड़ा गया जबकि यहां पर पुलिस अफसर भी मौजूद थे। पुलिस प्रशासन द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की गई।
0 Comments