सरकार द्वारा किसानों की फसल को खरीदने के लिए           लिए  "मेरी फसल मेरा ब्योरा" पोर्टल चालू किया



बल्लबगढ़ से नितिन बंसल,फूलसिंह चौहान। 
सरकार द्वारा किसानों की फसलों को डायरेक्ट खरीदने का प्रोसेस दोबारा से चालू कर दिया गया है। किसानों को फसल का रजिस्ट्रेशन करने के लिए "मेरी फसल मेरा ब्योरा" नामक पोर्टल रजिस्टर्ड करवाना है।
बल्लबगढ़ मार्केट कमेटी के चेयरमैन हुकुम सिंह भाटी ने बताया की केवल उन्हें किसानों की फसलों को सरकार खरीदेगी जिनका रजिस्ट्रेशन "मेरी फसल मेरा ब्योरा"पोर्टल में हो रखा होगा साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया कि रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तारीख 19 अप्रैल है और अपना रजिस्ट्रेशन जल्द से जल्द करवा ले । उनने ये भी बताया कि सरसो की खरीद 15 अप्रैल व अनाज की खरीद 20 अप्रैल से शुरू होना संभावित मानी जा रही है साथ ही साथ उन्होंने बताया की भारत देश में कोरोना वायरस फैला हुआ है इसके लिए सभी लोगों से  अपील है की व भीड़भाड़ वाले इलाकों में ना जाए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें मुंह पर फेस मार्क्स लगाएं जिससे हमें इस महामारी  से आज़ादी मिल  सकती है।