Subscribe Us

header ads

बल्लभगढ़ ब्राह्मण सभा ने कोरोला रिलीफ फंड में दिए 5 लाख 51 हजार रूपए

बल्लभगढ़ ब्राह्मण सभा द्वारा कोरोना रिलीफ फंड के लिए मंत्री जी को 551000 का चेक दिया गया।

फरीदाबाद से नितिन बंसल, फूल सिंह चौहान। 
कोरोना वायरस के पीड़ितों की सहायता के लिए फरीदाबाद कि कई सामाजिक संस्थाएं सामने आ रहे हैं जिनमें ब्राह्मण सभा फरीदाबाद के पदाधिकारियों ने आज हरियाणा सरकार में कैबिनेट मिनिस्टर पंडित मूलचंद शर्मा जी से मिलकर 
हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड मैं ₹551000 का चेक सरकार को दिया। इस अवसर पर सभा के पदाधिकारियों में से प्रधान श्याम सुंदर शर्मा जनरल सेक्टरी बृजमोहन वशिष्ठ महेश चंद शर्मा ज्ञानदेव वत्स युवा ब्राह्मण संगठन के अध्यक्ष पंकज पाराशर ब्राह्मण सभा फरीदाबाद के मुख्य संरक्षक तेज प्रकाश भारद्वाज देबू भारद्वाज केसी शर्मा मौजूद रहे सभी की मौजूदगी में प्रधान श्याम सुंदर द्वारा ₹551000 का चेक हरियाणा कोरोना relief फंड में cabinet minister पंडित मूलचंद शर्मा को सौंपा। इस अवसर पर कैबिनेट मिनिस्टर मूलचंद शर्मा ने ब्राह्मण समाज से अपील की कि यह मुसीबत का समय है और समाज को इस समय जरूरतमंदों की मदद बढ़-चढ़कर करनी चाहिए जैसा कि समाज हमेशा करता आया है और उन्होंने आव्हान किया की नवरात्रों में जब व्रत खुलेंगे तो हमारे यहां कन्या को भोजन कराने की परंपरा है इस परंपरा को इस बार प्रत्येक परिवार 9 परिवारों के लिए अपने घर से भोजन की व्यवस्था करें वह चाहे 1 दिन का भोजन हो जाए एक हफ्ते का अपनी सामर्थ्य के अनुसार प्रत्येक व्यक्ति अपने आसपास के 9 परिवारों की भोजन की व्यवस्था करें।  इस अवसर पर ब्राह्मण समाज के सभी लोगों ने सरकार को अपने लेटर हेड पर मुख्यमंत्री के नाम एक पत्र लिखकर आश्वासन दिया कि ब्राह्मण समाज तन मन धन से सरकार और जरूरतमंदों का साथ देता आया है और देता रहेगा इस पर अध्यक्ष श्याम सुंदर शर्मा व युवा अध्यक्ष पंकज पाराशर ने समाज के प्रत्येक वर्ग से भी अपील की की इस संकट के समय में सभी एक दूसरे का सहयोग करें और एक भी व्यक्ति हमारे आसपास भूखा ना सोए और इस महामारी को फैलने से रोकने के जो भी उपाय सरकार बता रही है डॉक्टर बता रहे हैं उनको अपनाएं और इस बीमारी को समाप्त करने में प्रत्येक जन अपना हर प्रकार से सहयोग करें क्योंकि सभी स्वस्थ रहेंगे तभी हम इस महामारी से लड़कर जीत सकते हैं

Post a Comment

0 Comments