Subscribe Us

header ads

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हरियाणा सरकार के प्रतिनिधि कैबिनेट मंत्री मूलचन्द शर्मा को टिटेनियम धातु पर लिखी गीता भेंट की


दिल्ली ब्रेकिंग दोपहर 12:00 बजे राष्ट्रपति भवन में में आयोजित कार्यक्रम के दौरान की गई गीता भेंट

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मंत्री मूलचन्द शर्मा को टिटेनियम की गीता भेंट करते हुए 
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हरियाणा सरकार की तरफ से प्रतिनिधि कैबिनेट मंत्री मूलचन्द शर्मा को टिटेनियम धातु पर लिखी गीता भेंट की खास प्रकार की धातु से बनी इस गीता को कुरुक्षेत्र गीता संग्रालय में स्थापित किया जाएगा कैबिनेट मंत्री ने है कि राष्ट्रपति महामहिम रामनाथ कोविंद के द्वारा टिटेनियम धातु से बनी गीता रूपी अदभुत भेंट को हरियाणा वासियों के लिए प्राप्त अविस्मरणीय व् अद्भुत क्षण है। मंत्री ने कहा कुरुक्षेत्र में ही दिया गया था गीता का उपदेश इसलिए इस गीता को स्थापित करने के लिए सबसे श्रेष्ठ स्थान है कुरुक्षेत्र इस दौरान हरियाणा सरकार की तरफ से कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा के साथ स्वामी ज्ञानानंद महाराज व गुरुग्राम विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ मारकंडेय आहूजा भी मौजूद रहे  

Post a Comment

1 Comments