बल्लभगढ़, नितिन बंसल, फूलसिंह चौहान की रिपोर्ट। रहस्यमय परिस्थितियों में एक विवाहिता की मौत हो गई। पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज उसके पिता की शिकायत पर पति सहित ससुराल पक्ष के सात लोगों के खिलाफ दहेज हत्या के तहत मामला दर्ज जांच शुरु कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश के मथुरा में रहने वाले गोविंद पुत्र सांवरिया ने शुक्रवार को पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि उसने अपनी 25 वर्षीय बेटी सरोज की शादी चार वर्ष पूर्व मुजेसर निवासी महेश से की थी। शादी के दौरान उसने अपनी हैसियत अनुसार दान दहेज दिया था परंतु शादी के बाद से ही उसकी बेटी सरोज को ससुराल वाले दहेज के लिए परेशान करते थे। बताया जाता है कि होली वाले दिन सरोज की तबीयत खराब हो गई थी, जिसे उसके ससुराल वाले इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल ले गए, जहां उसकी मां भी पहुंच गई और उसकी मां उसे दूसरे डाक्टर के यहां ले गई, जहां उसकी तबीयत बिगडऩे लगी और गुरुवार देर रात उसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। फिलहाल मौत के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है। जांच अधिकारी एएसआई श्रीराम का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा, फिर भी पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत पर पति महेश, ससुर विरेंद्र, सास सुखबीरी, ननद शशि, नविता, संगीता व तन्नू निवासी मुजेसर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुुरू कर दी है।
0 Comments