Subscribe Us

header ads

कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए मंत्री जी ने अपने कार्यालय पर लोगो को मास्क वितरित किए



कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए मंत्री जी ने अपने कार्यालय पर लोगो को मास्क वितरित किए 




बल्लबगढ़,फूल सिंह चौहान।

कोरोना वायरस से जागरूक करने के लिए और फैलने से बचने के लिए हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने सेक्टर 8 कार्यालय पर आज सुबह अपनी समस्याओं को लेकर आए लोगों को मास्क वितरित किए। परिवहन मंत्री ने कहा कि मौसम का बदलाव और कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए, ताकि एक दूसरे व्यक्ति से फैलने  वाली इस बीमारी को फैलने से रोका जा सके।  बता दें कि परिवहन मंत्री आज सेक्टर कार्यालय पर शहर वासियों की समस्याएं सुन रहे थे । इसी दौरान मंत्री ने मौके पर मौजूद सभी लोगों को मास्क बांटे। परिवहन मंत्री ने कहा कि इस बीमारी से डरने की जरूरत नहीं है बल्कि सावधानी बरतने की जरूरत है ,उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार पूरी तरीके से इस बीमारी से निपटने के लिए तैयार है।मंत्री मूलचन्द शर्मा ने बताया कि सभी प्रकार की तैयारियां सरकार द्वारा की गई है। बाहर से आने जाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही है, उन्होंने कहा कि विदेशों से आने वाले व्यक्तियों से दूरी बनाकर रखें। हरियाणा सरकार ने अपने हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर रखे हैं। परिवहन मंत्री ने कहा कि जहां चंडीगढ़ में वे प्रदेश भर के लोगों की समस्याएं सुनते हैं तो उसी तरह फरीदाबाद आने पर शहर के लोगों की समस्याओं को भी सुनते हैं और जो समस्याएं मौके पर निपटाने की होती हैं उन्हें निपटाने का कार्य किया जाता है । मौके पर मुख्य रुप से बृजलाल शर्मा, भाजपा नेता टिपरचंद शर्मा, विनोद अग्रवाल,चेन्द्रसेन, राजू चौधरी, हेमंत शर्मा, नवल शर्मा, ललित बीचोला भी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments