Subscribe Us

header ads

टूटी सड़क व कूड़े से बिगड़ रहा सेक्टर-7 का चेहरा



टूटी सड़क व कूड़े से बिगड़ रहा सेक्टर-7 का चेहरा

स्थानीय लोग कई बार कर चुके हैं निगम में शिकायत, नहीं हो रही सुनवाई

फरीदाबाद , नितिन बंसल,रेखा चौहान  की विशेष रिपोर्ट ।
सेक्टर-7 के निवासियों को हर दिन कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। सेक्टर के लोग खाली प्लॉटों में असामाजिक तत्वों का जमावड़े, आवारा पशुओं की बढ़ती संख्या, जगह-जगह फैली गंदगी व गुडिय़र वाली रोड पर गड्ढे की वजह से परेशान है। ईएसआई के पास कूड़े का ढेर लगा हुआ है क्योंकि यहां कई दिन से कूड़ा नहीं उठाया गया। आवारा पशुओं के कूड़े में मुंह मारने से पूरी सड़क पर गंदगी फैली हुई है। इसके लिए नगर निगम अधिकारी गंभीर नहीं हैं। इलाके में ट्रांसफॉर्मर भी बिना जाली के रखे हुए हैं। सेक्टर-7 डी आरडब्ल्यूए के वरिष्ठ उपप्रधान प्रकाशवीर नागर का कहना है कि इलाके की समस्याओं को लेकर कई बार नगर निगम और बिजली निगम के अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है। इसके बावजूद भी कोई उचित कार्रवाई नहीं हो रही। सेक्टर-7 ए निवासी जी. एस. पुरी का कहना है कि पिछले 10 महीने से पार्कों की रिपेयरिंग का पैसा नगर निगम से नहीं मिल रहा है। इस वजह से पार्कों की हालात खराब होती जा रही है। उनका आरोप है कि कम्युनिटी सेंटर का उद्‌घाटन 6 महीने से पहले हुआ था, लेकिन अभी तक काम शुरू नहीं कराया जा सका। जहां पर असामाजिक तत्व वर्ग के लोग शाम को बैठकर शराब पीते हैं। इससे लोग असुरक्षित महसूस करते हैं। बता दें, बिजली निगम के एक्सईएन नरेश कुमार कक्कड़ से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन बात नहीं हुई। वहीं, नगर निगम के एक्सईएन ओमवीर सिंह का कहना है कि सीएम अलाउंसमेंट के तहत सेक्टर-7 का कम्युनिटी सेंटर बनवाया जाना है। इसके लिए फंड नहीं आया है इसलिए काम रुका हुआ है। फंड आते ही कम्युनिटी सेंटर बनवाने का काम शुरू करवा दिया जाएगा। कूड़ा उठाने के लिए कर्मचारियों को बोला जाएगा ताकि वह का म के प्रति गंभीर रहें। आरडब्ल्यूए सेक्टर-7 डी के प्रधान बीके अग्रवाल का कहना है कि इलाके में ईएसआई डिस्पेंसरी के पास कूड़े का ढेर लगा हुआ है। जहां पर आवारा पशुओं का जमावड़ा रहता है। यहां से इतनी भयंकर बदबू आती है कि सांस लेने में काफी दिक्कत होती है। इसे उठाना जरूरी है।  उनका कहना है कि सेक्टर-6 की तरफ ग्रीनबेल्ट में बिजली निगम की ओर से खुदाई करके केबल बिछाने का काम करवाया गया है। इससे पेड़-पौधों को नुकसान पहुंचा है। कई जगहों पर कूड़े का ढेर लगा हुआ है।  हूडा मार्केट के आसपास कई जगहों पर लगाए गए ट्रांसफॉर्मर बिना जाली के रखे हुए हैं। इस वजह से बारिश के समय में उसके आसपास आने जाने वाले आवारा पशु और लोगों के साथ हादसा होने का डर रहता है।

Post a Comment

0 Comments