Subscribe Us

header ads

अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के खिलाफ प्रशासन ने काटे चालान

बल्लभगढ़, फूलसिंह चौहान और नितिन बंसल। बल्लबगढ़ मार्किट में दुकानों के आगे सामान रखकर व अपनी दुकान के आगे रेहड़ी पटरी लगवाकर अतिक्रमण करने वालों दुकानदारों के खिलाफ जिला प्रशासन ने आज चालान काटे। बल्लभगढ़ के एसडीएम त्रिलोकचंद व एसीपी बल्लबगढ़ के नेतृत्व में भारी पुलिस बल ने अंबेडकर चौक से इस अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत कर मेन  बाजार होते हुए अग्रसेन चौक, व वहां से गुप्ता होटल व् गुप्ता होटल से वापिस अम्बेडकर  चौक न्यू कॉम्प्लेक्स मार्किट पर जाकर आज के इस अभियान की समाप्ति की। इस दौरान एसडीएम ने दुकानदारों के बाहर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के खिलाफ चालान काटने की कार्यवाही की वहीं कई दुकानदारों को ऐसा न करने की हिदायत देंकर छोड़ दिया गया । इतना ही नहीं बल्कि एसडीएम ने साथ आये तोड़ फोड़ अधिकारीयों को उन दुकानदारों के खिलाफ भी कार्यवाही करने के आदेश दिए, जिन्होंने अपनी दुकानों के बाहर बड़े-बड़े चबूतरे बना रखे, जिसमें कूड़ा कर्कट जमा हो रहा है। एसडीएम ने ऐसे दुकानदारों के खिलाफ एनजीटी एक्ट के तहत कार्यवाही किए जाने के आदेश दिए है । गौरतलब है कि बल्लभगढ़ के बाजारों में अतिक्रमण का बुरा हाल है। प्रशासन द्वारा समय-समय पर दुकानदारों का अतिक्रमण न करने की हिदायतें दी जाती है और लेकिन इसके बावजूद दुकानदार अपनी दुकानों के आगे अतिक्रमण कर लेते है। कई बार आगजनी या अन्य प्रकार की घटना होने के चलते यहां एम्बुलेंस या फायर बिग्रेड की गाडिय़ां को घुसने तक की जगह नहीं होती है। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि करीब दो माह पूर्व यहां एक दुकान में आग लग गई थी और अतिक्रमण के चलते फायर बिग्रेड की गाड़ी करीब एक घण्टे बाद घटनास्थल पर पहुंची थी, जिससे दुकान का सारा माल जल गया था परंतु अगर थोडी देर और हो जाती तो यह आग दूसरी दुकानों तक पहुंच जाती। एसडीएम त्रिलोकचंद ने दुकानदारों से आह्वान किया कि वह दुकानों के आगे अतिक्रमण न करें और साफ सफाई रखें। इस दौरान गुप्ता होटल के समीप दूसरे रोड पर रेहडी फडों वालों से माहवार वसूलने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ शिकायत मिलने पर एसडीएम ने तुरंत कार्यवाही किए जाने की मांग की वहीं अवैध रुप से जनरेटर व अन्य सामान रखने वालों को चेतावनी देकर छोड दिया गया और उन्हें बताया कि अगर वह अपनी कार्यवाही से नहीं जागे तो उनके खिलाफ बड़े चालान काटे जाएंगे।

Post a Comment

0 Comments