Subscribe Us

header ads

जजपा के वरिष्ठ नेता मनोज गोयल ने अवैध कब्जों को लेकर डिप्टी सीएम को लिखा पत्र

जजपा के वरिष्ठ नेता मनोज गोयल  ने  अवैध कब्जों को लेकर डिप्टी सीएम को लिखा पत्र व निर्देष  भी जारी करवाई   



विशेष रिपोर्ट बल्लभगढ़, नितिन बंसल ।


सामजसेवी मनोज गोयल 
 बल्लभगढ़, 5 फरवरी। बल्लभगढ़ की आधा दर्जन कालोनियों में रहने वाले लोगों ने सेक्टर-1 में हुए अवैध कब्जों को हटवाने के लिए हरियाणा के डिप्टी मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को पत्र लिखकर अवैध कब्जों को हटाने की मांग की है। बल्लबगढ़ के समाजसेवी व्  जजपा के वरिष्ठ नेता मनोज गोयल व  डॉ दिनेश कुमार चंडीगड़  जाकर डिप्टी मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से मांग की है  पत्र में स्थानीय लोगों ने बताया कि बल्लभगढ़ की मुकेश कालोनी, गर्ग कालोनी, जैन कालोनी, महावीर कालोनी, राधा नगर, अनाज मंडी सब्जी मण्डी, विजय नगर  के अलावा इसी मार्ग पर प्रमुख धर्मशालाएं ब्राह्मण धर्मशाला, खेमका धर्मशाला व टेलीफोन एक्सचेंज व मार्किट कमेटी का कार्यालय है व ट्रक वालों ने पूरा ट्रांसपोर्ट नगर बनाया हुआ है, पिछले दो साल से नर्क की जिंदगी जी रहे है, जिसके लिए हुडा प्रशासन, एसडीओ धर्मवीर वर्मा, दिनेश सिंगला एवं बल्लभगढ़ नगर निगम के तोडफोड के एसडीओ प्रेम सिंह प्रमुख रुप से जिम्मेदार है।  लोगों ने बताया कि यहां कुछ असामाजिक तत्व व शराब माफियाओं द्वारा कब्जा किया हुआ है, इसमें हुडा व नगर निगम अधिकारियों की मिलीभगत है। उन्होंने बताया कि इन अवैध कब्जों को हटाने के लिए डीसीपी बल्लभगढ एवं ज्वांइट कमिश्रर बल्लभगढ़ को भी कार्यवाही हेतु पत्र दिया था परंतु 2018 से अब तक इसकी लिपापोती की जा रही है। शिकायतकर्ता मनोज गोयल पुत्र बनारसी दास निवासी मुकेश कालोनी ने बताया कि जिला अधिकारी ने 6 दिसंबर, 2018 को इस अतिक्रमण को हटवाने के लिए एक ऑर्डर निकाला गया, जिसमें समस्त अधिकारियों को ऑर्डर की कॉपी दी गई। प्रवीण कुमार एक्सीएन एचएसवीपी डिवीजन नंबर दो को डयूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया, कागजातों में लीपापोती के बाद कुछ नहीं किया गया। इसके अलावा सतीश कुमार शर्मा ने सीएम विंडो पर एक शिकायता दी, जिस पर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई इसलिए इस पत्र के माध्यम से वह निवेदन करते है कि इन अवैध कब्जों को जल्द से जल्द हटवाया जाए।

Post a Comment

0 Comments