Subscribe Us

header ads

बल्लभगढ़ में फूड सेफ्टी विभाग द्वारा हलवाई और घी के दुकानों पर की गई सेमपलिनग की कार्यवाही की

बल्लभगढ़ में बीके हॉस्पिटल के फूड सेफ्टी विभाग द्वारा हलवाई और घी के विक्रेताओं पर की गई सेमपलिनग की कार्यवाही
बल्लमगढ़ से नितिन बंसल।
बल्लबगढ़ में आज बीके हॉस्पिटल के फूड सेफ्टी विभाग द्वारा बल्लभगढ़ बस अड्डा व मेन बाजार के घी के थोक विक्रेता और हलवाई की दुकान ( पर खोवा पनीर और घी के सैंपल लेकर सैंपलिंग की कार्यवाही को अंजाम दिया।
इस सेंपलिंग में बस अड्डा मार्केट से एक घी डेरी से घी के सैंपल उठाए गए और अंबेडकर चौक से भी एक घी के थोक विक्रेता की दुकान से घी का सैंपल उठाया गया। बल्लभगढ़ मेन बाजार डाकखाने के पास से एक हलवाई यहां से खोया और पनीर के सैंपल लिए गए और उनको जांच के लिए चंडीगढ़ लैब भेज दिया गया,  लेकिन सैंपल विभाग के एफ एस ओ संदीप चौधरी के द्वारा डाकखाने के सामने एक हलवाई की दुकान को यह कहकर छोड़ दिया गया कि उसकी दुकान पर रखा हुआ पनीर बेहद ही खराब था जो सैंपल भरने के लायक भी नहीं था इसलिए उसका सैंपल सैंपल डिपार्टमेंट के एफ एस ओ ने नहीं भरा जिसका कारण जानने के लिए जब मीडियाकर्मियों ने उनसे बात करनी चाही तो वह बगले झांकने लगे और उन्होंने कुछ भी कहने से मना कर दिया। उन्होंने बताया कि उस दुकान का पनीर खाने योग्य नहीं था जब उन्होंने उसको खा कर देखा तो वह बहुत ही खट्टा पड़ा हुआ था तो इसलिए उसका सैंपल नहीं लिया गया और उसको बिना सैंपल इनके ही छोड़ दिया गया। जब मीडियाकर्मियों ने पूछा कि जब वह पनीर खाने योग्य नहीं था तो उसका सैंपल क्यों नहीं लिया गया क्योंकि जब उसको आम पब्लिक को बेचा जाएगा और उसको आम पब्लिक खाएगी तो कहीं ना कहीं उनको बीमारी लगेगी और उनको जान माल की हानि हो सकती है लेकिन उसके बाद भी एफ एस ओ संदीप कुमार ने कुछ भी कार्यवाही करने से मना कर दिया कारण क्या रहा यह एक राज बनकर रह गया। आगे की कार्रवाई रिपोर्ट आने के बाद पता लगजायेगा।

Post a Comment

0 Comments