जिला फरीदाबाद में भी ७१ वा गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया 



फरीदाबाद,26 जनवरी नितिन बंसल ।
फरीदाबाद के एसडीएम पंकज सेतिया परेड का निरीक्षण करते हुए 
बङखल के एनआईटी दशहरा ग्राउंड में उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में एसडीएम पंकज सेतिया  ने ध्वजा रोहण कर परेड का निरीक्षण करके मार्च पास्ट की स्लामी ली।  एसडीएम पंकज सेतिया ने अपने सम्बोधन में कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है । आज के ही देश में 26 जनवरी 1950 को लोकतांत्रिक व्यवस्था की विधिवत शुरुआत की गई थी । उन्होंने कहा कि देश अनेक शहीदों की शहादत से भारत स्वतंत्र हुआ था । उनकी शहादत को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता । भारत ने आज विश्व अपनी विशेष पहचान प्राचीन संस्कृति से अलग पहचान बनाई है।  गणतंत्र दिवस समारोह में   परेड में हरियाणा पुलिस की टुकङी, एनसीसी आर्मी की टुकङी,एनएसएस की टुकङी, स्कूली विद्यार्थियों की टुकङिया  शामिल थी।
गणतंत्र दिवस समारोह स्कूली विद्यार्थियों द्वारा   पीटी शो, डम्बल व लेजियम शो की भी प्रस्तुति दी गई। सास्कृतिक कार्यक्रमों में डीएवी स्कूल सैक्टर-49, सीनियर सेकेंडरी स्कूल बङखल, सीनियर सेकेंडरी स्कूल एनआईटी नम्बर-2,सीनियर सेकेंडरी स्कूल मेवला महाराजपूर और गांव पाली गर्ल स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा देश भक्ति से ओतप्रोत सास्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। उप मंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में उत्कृष्ट सेवाए देने वाले पुलिस, शिक्षा तथा अन्य विभागों के अधिकारी तथा कर्मचारियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। समारोह में परेड, सास्कृतिक कार्यक्रमों तथा झांकियों में बेहतर प्रदर्शन करने वाली टीमों को भी सम्मानित किया गया।