Subscribe Us

header ads

बल्लमगढ़ में बढ़ रही हैं अपराधिक और चोरी की वारदातें

चावला कॉलोनी में चोर हुए मकान का दृश्य
बल्लमगढ़ से नितिन बंसल की रिपोर्ट।
बल्लमगढ़ शहर में इन दिनों चोरी की और अपराधिक वारदातों बढ़ती जा रही हैं जनवरी महीने में ही चोरी की दर्जनों वारदातें सामने आई जिन पर अंकुश लगाने पुलिस प्रशासन विफल साबित हो रहा है चावला कॉलोनी में भी रात को 5 चोरों ने ऋषि नगर बल्लबगढ़  में स्थित कई घरो में हाथ साफ कर दिया और लाखों का माल लेकर फरार हो गए उनमें से स्थानीय लोगों ने एक चोर को पकड़ कर उसकी खूब पिटाई करी और चावला कॉलोनी पुलिस चौकी में दे दिया। जिन मकानों में चोरी हुई और चोरी का प्रयास हुआ यह घटना 6 महीने पूर्व भी हो चुकी हैं खबर लिखे जाने तक पुलिस पकड़े गए मुलजिम से पूछताछ कर रही है और मामले की छानबीन कर रहे हैं
शहर केे समाजसेवी मनोज अग्रवाल वे सेवाराम वर्मा का कहना हैै कि यह चोरी की वारदात है बीजेपी शासन में हो रही हैं इसका कारण बेरोजगारी और आर्थिक मंदी है जिसकेे चलते यह वारदातें हो रही हैं लेकिन इन वारदातो लगाम हरियाणा सरकार व पुलिस प्रशासन लगानेे में विफल साबित हो रहा है
मोदी सरकार अपने झूठे वादों से लोगो को दोखा दे रहे है

Post a Comment

0 Comments