Subscribe Us

header ads

नव वर्ष पर श्री बांके बिहारी जी परिवार रजिo बल्लभगढ़ द्वारा 'एक श्याम बिहारी जी के नाम' भजन संध्या का आयोजन।



बल्लभगढ़, फूलसिंह चौहान/नितिन बंसल। शहर में नव वर्ष के उपलक्ष में श्री बांके बिहारी जी परिवार रजिo बल्लभगढ़ द्वारा भजन संध्या 'एक श्याम बिहारी जी के नाम' अग्रवाल पब्लिक स्कूल मेन बाजार बल्लभगढ़ में आगामी 1 जनवरी, 2020 को होने जा रही है। कार्यक्रम के आयोजक श्री बांके बिहारी जी परिवार के चेयरमैन वेद प्रकाश सिंगला ने बताया कि आगामी 1 जनवरी को शाम 7 बजे से अग्रवाल पब्लिक स्कूल मेन बाजार बल्लभगढ़ में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री बांके बिहारी जी के प्रेम मे तीसरी भजन सँध्या "एक शाम बिहारी जी के नाम" आयोजित की जा रही है। इस शाम को रसमयी बनाने के लिए हमारे आग्रह पर  बृन्दावन धाम से बाबा चित्र- विचित्र पागल तथा कार्ष्णि सन्त श्री सुमेधानंद जी व भजन गायक भैया रामदास और नितिन श्याम दीवाना फरीदाबाद से पधार रहे हैं जो अपने मनमोहक भजनों से श्री बांके बिहारी जी का गुणगान करेंगे। हमारे सरकार श्री बाँके बिहारी जी अष्ट सखियों सहित दिव्य फूल बंगले में विराजमान होंगे। 
सिंगला जी ने सभी नगर वासियों को उनके ईष्ट मित्रों मित्रों व परिवार सहित इस संकीर्तन में सादर आमंत्रित करते हुए कहा कि नववर्ष पर आप सभी हमारे साथ बाँके बिहारी जी का गुनगान  कर धर्म लाभ उठाएं और अपने जीवन को नव वर्ष में मंगलमय बनाएं।


Post a Comment

0 Comments