Subscribe Us

header ads

गतका एक मार्शल आर्ट सरदार देविंदर सिंह छागर, सेक्टर-9 में किया गया गतका कम्पटीशन का आयोजन

फरीदाबाद, 23 दिसम्बर। अकाल एकादमी, दशमेश एकादमी तथा बाबा दीप सिंह जी एकादमी द्वारा संयुक्त रूप से आज सेक्टर-9 में गतका कम्पटीशन का आयोजन किया। इस मौके पर विभिन्न गतका पार्टियों ने भाग लेकर अपने हुनर का प्रदर्शन किया। बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली गतका पार्टी को आयोजकों द्वारा पुरस्कृत भी किया। 
गतका कम्पटीशन के दौरान उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए चेयरमैन स. भूपेंद्र सिंह, वाइस चेयरमैन स. गुरुराम सिंह विर्दी तथा अध्यक्ष सरदार

देविंदर सिंह छागर ने कहा कि गतका एक मार्शल आर्ट है जो पंजाब क्षेत्र के सिखों के साथ विशेष रूप से जुड़ा हुआ है। इसमें लकड़ी की छड़ी व तलवारों का प्रयोग किया जाता है। इसके खेलने में साहस के साथ-साथ ताकत का होना भी जरूरी है। इस मौके पर कंवर मोहिन्दर सिंह, कुलबीर सिंह, सचिन शर्मा, स. सुरजीत सिंह, नंद भाटिया, एमसी भुल्लर, सहदेव सिंह व एमएस संधु ने विशेष रूप से भाग लेकर सभी प्रतिभागियों की हौसला अफजाई की।
: नितिन बंसल की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments