बल्लमगढ़, नितिन बंसल और फूल सिंह चौहान की रिपोर्ट। गांव बड़ौली को बाईपास रोड से जोडऩे के लिए गुडग़ांव नहर पर दो लेन पुल बनाने का काम पूरा हो चुका है। अब आगरा नहर पर पुल का निर्माा होना बाकी है। अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही यहां पर पुल का निर्माा कार्य शुरू होगा। बता दें कि बड़ौली गांव के पास आगरा-गुडग़ांव नहर पर बना हुआ पुराना पुल जर्जर होने के कारण बंद किया जा चुका है। गांव बड़ौली व आस-पास के गांवों, सेक्टरों व सोसायटियों की बाईपास रोड से बेहतर कनेक्टिविटी करने के लिए आगरा-गुडग़ांव नहर पर नया पुल दो लेन का पुल बनाया जा रहा है। गुडग़ांव नहर पर लगभग 3 करोड़ रुपये की लागत से पुल का निर्माण पूरा हो चुका है। अब इसकी अप्रोच रोड बनाने व फिनिसिंग का काम होना बाकी है, लेकिन अभी तक आगरा नहर वाले हिस्से में पुल बनाने का काम शुरू नहीं हो सका है। ऐसे में बड़ौली व आस-पास रहने वाले लोगों को बीपीटीपी पुल या सेक्टर 3-8 डिवाइडिंग रोड के सामने बने पुल से होकर बाईपास रोड तक पहुंचना पड़ रहा है। दरअसल आगरा नहर पर यूपी सिंचाई विभाग को पुल का निर्माण करना है। इसके निर्माण पर लगभग 9 करोड़ रुपये खर्च होंगे। हरियाणा सिंचाई विभाग की तरफ से उनके पास पुल निर्माण के लिए 4 करोड़ रुपये भी पहुंचा दिए गए हैं, लेकिन अभी तक काम शुरू नहीं हो सका है। पुल का निर्माण होने से काफी लोगों को लाभ मिलेगा। सिंचाई विभाग के एक्सईएन वीएस रावत ने बताया कि हमने पुल का निर्माण करने के लिए यूपी सिंचाई विभाग को पैसा दे दिया है। उन्हें पत्र लिखकर जल्द से जल्द पुल का निर्माण कार्य शुरू करने के लिए कहा गया है।
0 Comments