Subscribe Us

header ads

जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में तलवारबाजी टीम हरियाणा ने महाराष्ट्र को हरा जीता स्वर्ण पदक, चमके बल्लभगढ़ के तलवारबाज अभिनभ यादव...

भोपाल, मध्यप्रदेश में 9 नवंबर से 12 नवंबर तक चली 27 वीं जूनियर नेशनल चैंपियनशिप 2019-20 में हरियाणा की तलवारबाजी टीम ने साबर इवेंट में महाराष्ट्र को हरा स्वर्ण पदक जीतकर हरियाणा का नाम रोशन देश में रोशन किया। अपने खिलाड़ियों के प्रदर्शन से संतुष्ट टीम मैनेजर राजपाल यादव खुश नजर आए । उन्होंने बताया कि मुकाबला बेहद था फिर भी हमारे होनहारों अभिनव यादव, अभिषेक पोसवाल, प्रिंस, आर्यन संधू ने अपनी मेहनत और प्रतिभा के दम पर ने साबर इवेंट में महाराष्ट्र को धूल चटाकर स्वर्ण पदक हासिल किया । खिलाड़ी थे फाइनल में हरियाणा की टीम ने बड़े अंतर से महाराष्ट्र को हराया। साथ ही इस चैंपियनशिप के लिए टीम मेनेजर ने बल्लभगढ़ के तलवारबाज अभिनव यादव की विशेष तारीफ की।
फूलसिंह चौहान की रिपोर्ट





Post a Comment

0 Comments