Subscribe Us

header ads

हरियाणा रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप 2019 में अवनी, अबीर और मन्नत ने सोना जीत जीता सबका दिल....

 गुरुग्राम में हुई दो दिवसीय 33 वीं हरियाणा राज्य रोलर स्केटिंग  चैम्पियनशिप 2019 में जिला फरीदाबाद के लिए फरीदाबाद रोलर स्केटिंग अकादमी ने कुल 5 गोल्ड 4 सिल्वर 2 कांस्य सहित कुल 11 पदकों पर कब्जा जमा कर हरियाणा में फरीदाबाद का नाम रोशन किया है अपने खिलाड़ियों के प्रदर्शन से संतुष्ट कोच प्रदीप भाटी फूले नहीं समा रहे हैं । उन्होंने बताया कि मुकाबला अत्यंत कठिन था फिर भी हमारे होनहारों ने अपनी मेहनत और प्रतिभा के दम पर कुल 11 पदक हासिल किए जिसमें अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए अवनी अग्रवाल ने 3 गोल्ड सहित ओवरऑल चैंपियन ट्रॉफी हासिल की, वहीं लिटिल चैंपियन अबीर ने गोल्ड के साथ फरीदाबाद टीम का शुभारम्भ क़िया इसके बाद मन्नत में भी गोल्ड जीतकर सभी अपने साथियों  हौसला बढ़ाया । आगे युवराज -1 सिल्वर , मायरा 2 सिल्वर 1 ब्रॉन्ज , पहल -1 सिल्वर, 1 ब्रॉन्ज हासिल किया ।










Post a Comment

0 Comments